सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं उसके 2 दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रोहासी खैरी मोड़ पर उस वक्त हुआ, जब बाइक और पिकअप आमने-सामने आ गए। दोनों के बीच भिड़ंत हो जाने से बाइक चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मामला बलौदाबाजार के पलारी से 10 किलोमीटर दूर लवन-खरतोरा मार्ग पलारी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम बास बिनौरी निवासी तीन युवक बाइक का वाइजर खराब होने पर बुधवार रात इसे बनवाने के लिए रोहासी जा रहे थे। रास्ते में रोहासी खैरी मोड़ पर सामने से आ रही पिकअप वाहन से उनकी भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक चला रहे युवक चित्रजन ध्रुव (22 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि मृतक के दो साथी राहुल ध्रुव (19 वर्ष) और करण यादव (18 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जमा लोगों ने पलारी थाना पुलिस को घटना की सूचना दी।