जुर्म ताजा-खबरें राज्य की खबर

बिलासपुर में हुए संजू त्रिपाठी हत्याकांड की गुत्थी सुलझी….फिल्मी स्टाइल से रची गई थी संजू त्रिपाठी के हत्या की साजिश….अलग अलग जगहों से 13 आरोपी गिरफ्तार… शूटर अभी भी फरार…..पढ़े पूरा मामला

बिलासपुर (छतीसगढ़)

बिलासपुर पुलिस ने पिछले दिनों हुए हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी हत्याकांड के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने बताया कि संजू त्रिपाठी ने पिता पर संपति उसके नाम करने के लिए दबाव बनाया था। इसके लिए उसने अपने पिता की पिटाई भी की थी। इसके साथ ही उसने आरोपी कपिल को मारने की धमकी दी थी, इसके बाद दत्तक पुत्री, जयनारायण त्रिपाठी और कपिल त्रिपाठी ने मिलकर संजू त्रिपाठी की हत्या प्लान बनाया था। इसके बाद कपिल के मित्र प्रेम श्रीवास के साथ रायगढ़ के सप्लायर के जरीए झारखंड के सप्लायर से 1.50 लाख रूपए दो पीस्टल 1 कट्टा खरीदा था।

राजेंद्र ठाकुर, अमन गुप्ता समेत 3 शूटर बलेनो और अन्य गाड़ी में बैठकर सकरी के पास पहुंचें थे, जिसके बाद आरोपियो ने घटना को अंजाम दिया घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी अलग दिशा में निकल गए थे। वहीं मुख्य साजिशकर्ता कपिल त्रिपाठी नेपाल निकलने की फिराक पर था इससे पहले की सभी आरोपी पहुच से बाहर हो पाते पुलिस ने अलग अलग टीम बनाकर आरोपीयो की धर पकड़ शुरु किया गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों द्वारा लगातार लोकेशन बदला जा रहा था इतना ही नहीं आरोपीयों ने अपने फ़ोन का इस्तमाल करना बन्द कर दिया था।

पुरे मामले में पुलिस ने 13 लोग अब तक गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी कपिल को पुलिस ने लखनऊ एक्सप्रेस वे से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कपिल के मुख्य सहयोगी प्रेम श्रीवास को प्रयागराज के पास से गिरफ़्तार किया गया है। वहीं जय नारायण त्रिपाटी, दत्तक पुत्री, कपिल त्रिपाठी की पत्नी समेत कुछ आरोपीयों बिलासपुर में ही गिरफ्तार किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली के पास से पुलिस ने भरत तिवारी, आशीष तिवारी समेत कुछ आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले में शूटरों की पुलिस अब भी तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: