स्कूली छात्रों को पिकनिक पर लेकर प्रयागराज आ रही बस हादसे का शिकार हो गई. सुबह 9 बजे के करीब हंडिया थाना क्षेत्र के सैदाबाद भेस्की इलाके में हाईवे पर छात्रों से भरी बस पलट गई, जिसमें दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि करीब दर्जन भर अन्य छात्र घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है. हादसे में घायल दो छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक जौनपुर जिले के कांति देवी इंटर कॉलेज के छात्र एक प्राइवेट बस में सवार होकर प्रयागराज पिकनिक मनाने जा रहे थे. तभी हंडिया थाना क्षेत्र के सैदाबाद भेस्की इलाके में एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस पलट गई. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी। घायल छात्रों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि बस में कुल 60 बच्चे सवार थे.
