सुबह सुबह तकरीबन 9:00 बजे के आसपास मस्तूरी मेन रोड लकड़ी टाल के सामने बहुत ही दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ जिसमे युवक की मौके पर ही मौत हो गई बताया जाता है कि किसी अज्ञात वाहन ने युवक को इतना भयंकर ठोकर मारा है कि उसके शरीर के कई अंग बाहर आ गए हैं वही अज्ञात वाहन मौके से नौ दो ग्यारह हो चुका है गुस्साए परिवार व ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया हैं बताया जाता हैं की मृतक की पहचान निमित्त (शुभम) यादव पिता का नाम अशोक यादव उम्र 18 वर्ष लटिया
पारा मस्तूरी निवासी के रूप में हुआ हैं ख़बर लिखे जाने तक चक्काजाम लगा हुआ है दोनों दिशाओ में गाड़ियों की लम्बी लाइन लग गई हैं
