खनिज निरीक्षक आदित्य मानकर के नेतृत्व में खनिज उड़नदस्ता दल द्वारा लगातार जिले में रेत अवैध परिवहन कर रहे वाहनों पर कार्यवाही किया जा रहा है । दिनांक 09.12.22 को हथनेवरा पेंड्री बायपास से 01हाइवा एवं 01 ट्रेक्टर को जप्त किया गया है । उसी प्रकार । दिनांक 13.12.2022 को 01 हाइवा 05 ट्रेक्टर को जप्त किया गया है l सभी वाहनों को सुरक्षार्थ कलेक्ट्रेट परिषर में रखा गया है । सभी वाहनों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम2015 एवं खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन )अधिनियम 1957 के तहत कार्यवाही की गयी है ।
