जगह जगह हो रहा है जोगी दंपति अमित जोगी और ऋचा जोगी का स्वागत
A Report By: यश कुमार लाटा
जांजगीर चांपा, अकलतरा। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने दिनांक 26 नवंबर 2022 से मस्तूरी विधानसभा के मल्हार से जोगी जन अधिकार पद यात्रा का शुभारंभ जिसमे में लगातार सकड़ों लोग जुड़ते जा रहे है और पदयात्रा में शामिल होकर ग्रामीण, मजदूर , किसान, युवा और महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ते जा रहे है। इसी कड़ी में आज की पदयात्रा की शुरुआत जोगी दंपति ने पोड़ीभाठा मंदिर में पूजा अर्चना के साथ शुरू किया जो अकलतरा नगर में जनसमुदाय को अमित जोगी के संबोधन के साथ समाप्त हुआ । इस दौरान अमित जोगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा ना थकूंगा ना रुकूंगा छत्तीसगढ़ियों के अधिकार की लड़ाई अंतिम साँस तक लड़ते रहूंगा मेरे पिताजी के अधूरे सपने को पूरा करूंगा। उन्होंने कहा कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की जनता के साथ वादाखिलाफी किया, छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया, छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना दिया, शराब बंदी की का वादा कर छत्तीसगढ़ को शराब की मंडी बना दिया। गरीबो के आवास के अधिकार को छीना, युवा बेरोजगारों को भत्ता नहीं दिया, महिलाओं के साथ धोखा किया, बुजुर्गों को ठगने का काम किया ऐसा कोई भी वर्ग नहीं है जिसे कांग्रेस सरकार ने छलने का काम नहीं किया । छत्तीसगढ़ की जनता अब जाग चुकी है आगामी चुनाव में दोनो राष्ट्रीय दलों को सबक सिखाएगी और जोगी कांग्रेस की सरकार बनाएगी। आज कार्यक्रम में हजारों की संख्या ग्रामीण, मजदूर, किसान, युवा महिलाएं और युवा शामिल हुए है पदयात्रा में अमित जोगी के साथ चले।
