अकलतरा
शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे ग्राम मुरलीडीह के पास नेशनल हाईवे में बने ओवर ब्रिज के नीचे एक मोटरसाइकिल एवं कार के आमने सामने भिड़ंत में 15 वर्षीय छात्र की मौके पर ही मौत हो गई एवं दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में यह जानकारी मिली कि ग्राम मुरलीडीह निवासी राजवीर नोर्गे पिता राजेंद्र नोर्गे उम्र 15 वर्ष सौतम सोनवानी पिता गोकुल सोनवानी एवं कृष जोगी पिता स्वर्गीय सुभलू जोगी बजाज सी टी 100 मोटरसाइकिल में सवार होकर अकलतरा किसी कार्य से आए हुए थे। दोपहर 2:30 बजे अपना कार्य संपन्न कर तीनों मोटरसाइकिल से वापस मुरलीडीह जा रहे थे तभी मुरलीडीह के पास नेशनल हाईवे में बनी ओव्हर ब्रिज के नीचे मुरलीडीह की ओर से आ रही महिंद्रा की कार क्रमांक सीजी 10 एयू 7443 से आमने सामने भिड़ंत हो गई। घटना में राजवीर नोर्गे की मौके पर ही मौत हो गई एवं सौतम सोनवानी व क्रीष जोगी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के पश्चात कार चालक मौके पर ही कार को छोड़कर फरार हो गया। घटना के पश्चात मौके पर इकट्ठे भीड़ के द्वारा 112 को फोन कर घायल किशोरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा ले जाया गया जहां से उन्हें सिम्स बिलासपुर के लिए रिफर कर दिया गया। घटना से आक्रोशित ग्राम वासियों के द्वारा घटनास्थल पर चक्का जाम कर दिया गया। चक्का जाम की खबर मिलने पर तहसीलदार श्रीमती जय श्री पथे, अकलतरा थाना प्रभारी लखेश केवट एवं मूलमुला थाना प्रभारी सदल बल मौके पर पहुंचे एवं चक्का जाम कर रहे ग्रामवासियों को समझाइश देने का प्रयास किया। समाचार लिखे जाने तक चक्का जाम समाप्त नहीं हुआ है
