छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ट्रेलर की टक्कर से जांजगीर के युवक की मौत हो गई। वहीं, उसके दो दोस्त मामूली रूप से घायल हैं। बाइक सवार तीनों युवक रतनपुर के खूंटाघाट डैम घूमने गए थे। लौटते समय नेशनल हाइवे में तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे युवक पहिए के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार मूलत: जांजगीर निवासी उमेश पटेल (26) बिलासपुर में जबड़ापारा में किराए के मकान में रहता था। सोमवार को वह जबड़ापारा निवासी राहुल साहू (30) और अंकित विद्यामंदिर स्कूल संचालक के पुत्र सन्नी गुप्ता (30) के साथ बाइक में सवार होकर रतनपुर के खूंटाघाट डैम घूमने गया था।