जांजगीर एसपी ने मां कर्मा एम्बुलेंस संचालक व चालक को किया सम्मानित
एसपी कार्यालय जांजगीर में प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित, 2 वर्षों में 100 से अधिक प्रकरण में की गई थी मदद,अकलतरा क्षेत्र में लावारिस शव को देते हैं निशुल्क एम्बुलेंस की सेवा घायलों को पहुचाते है अस्पताल ।।

जांजगीर : (theHind24) एसपी कार्यालय जांजगीर में एसपी विजय अग्रवाल के द्वारा अकलतरा क्षेत्र में संचालित होने वाली मां कर्मा एम्बुलेंस के द्वारा लगातार पुलिस प्रशासन की सहायता करते हुए लावारिस शव को निशुल्क हॉस्पिटल पहुंचाने का काम करते है, एसपी विजय अग्रवाल ने संचालक पारस साहू एवं एम्बुलेंस चालक अरविंद यादव को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया और उनका मनोबल बढ़ाया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गौरतलब है कि अकलतरा क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्रों में दुर्घटना में घायल एवं लावारिस शव को मां कर्मा एंबुलेंस के संचालक के द्वारा निशुल्क हॉस्पिटल पहुंचाया जाता है। इसके लिए एसपी विजय अग्रवाल के द्वारा उनके इस बेहतर कार्य की प्रशंसा की और उन्हें एस पी कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ||