पामगढ़। सतनामी समाज छत्तीसगढ़ आईएसएसओ -ISSO युवा प्रकोष्ठ जिला जांजगीर-चांपा में विस्तार करते हुए, डॉ राजाराम बनर्जी प्रदेशाध्यक्ष सतनामी समाज छत्तीसगढ़ -इंडियन सतनामी समाज ऑर्गेनाइजेशन के अनुमोदन पर सुशील जांगड़े कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, इंजी. पालेश्वर मंडलोई जिलाध्यक्ष जांजगीर चांपा, श दिलीप कुमार सुमन कार्यकारी जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ जिला जांजगीर-चांपा के अनुसंशा पर राजेश भारद्वाज को कार्यकारी जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ जिला जांजगीर-चांपा मनोनीत किया गया है।

इनके मनोनित होने पर राज कुमार बंजारे, रजत राय, डंकेश बर्मन, विकाश बंजारे, मोनिश, विकी भार्गव, नवल धिरही, पंकज कुर्रे, सौरभ बंजारे, धनराज राय, बेवेंद्र राय, सुभम गवराहा, हरीश लहरे, विशाल लहरे, शिव चरण बंदे, अमित कुमार बंजारे, राज बंजारे, सिद्धांत बंजारे, अनिकेत लहरे, सोनू बंजारे, बिनु भार्गव, पंकज बंजारे, सत कुमार, राहुल भारद्वाज, कुलंजन भारद्वाज , नवीन जांगडे, पंकज कुर्रे ,नंद किशोर कुर्रे, अमर कुर्रे, उमा शंकर पंकज, परमेश्वर कुर्रे, मनीष जागड़े, दिनेश बंजारे, दिनेश लहरे, सुरेंद लहरे, चोकेश अदील, हिमांशु खरे, अंकित खरे, रितेश निर्मलकर, विवेक पटेल, पंकज पटेल, प्रकाश खरे, आदित्य खुटे ने बधाई शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।