सक्ति। प्रार्थी ने 14 नवम्बर 22 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिग लड़की 13 नवम्बर 22 के 14.00 बजे घर से बिना बताये कहीं चली गई थी। जिसकी पता करने पर संदेही दीपक पासवान पिता उमेंश पासवान उम्र 22 वर्ष साकिन मधुबन थाना भर्राईबाजार जिला मधुपुरा (बिहार) के द्वारा भगा कर ले जाना पता चलनें की रिपोर्ट पर अपराध कायमकर विवेचना में लिया गया

बाराद्वार पुलिस के कुशल नेतृत्व में आरोपी के मोबाईल नंम्बर की कॉल डिटेल की जानकारी सायबर सेल से ली गई जिसमें आरोपी का लोकेशन सहरसा (बिहार) का मिलने से थाना स्तर पर टीम बनाकर तत्काल बिहार रवाना किया गया। नाबालिग अपहृता को आरोपी दीपक पासवान के कब्जे से ग्राम रामपुर चौंकी बलवाहाट नेशनल हाईवे जिला सहरसा (बिहार) से दस्तयाब किया गया तथा आरोपी दीपक पासवान को थाना लाकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी दीपक पासवान पिता उमेंश पासवान उम्र 22 वर्ष साकिन मधुबन थाना भर्राईबाजार जिला मधुपुरा (बिहार) के विरूद्ध अपराध सबुत पाये जाने से गिरफ्तार कर रिमांण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश पटेल थाना प्रभारी, उनि. एस.सी चौहान, प्र.आर. लक्ष्मीनारायण कंवर, आर.अश्वनी जायसवाल, आर. बुद्धेश्वर पटेल, आर. गैार सिंह कंवर, आर.कृष्ण कुमार सिदार एवं म.आर. रूपा लहरे एवं सायबर आर. खगेश्वर राठौर का योगदान रहा