अजीत जोगी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सैय्यद इरफान द्वारा डॉ. ऋचा ऐश्वर्या जोगी पर दर्ज की गई फ़र्ज़ी FIR के विरोध करते हुए FIR निरस्त करने थाना प्रभारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमे मुख्य रूप से युवा नेता अमन सिंह टंडन ,जावेद खान, सलमान सौदागर, नरेश यादव, तौफीक, हर्ष ओग्रे ,विजय चंदन, कुर्बान खान ,संतोष यादव , लोकेश , सोहेब,संत कुमार मधुकर,अभय, अर्जुन, चंदन एवम अन्य दर्जनों साथी उपस्थित थे ।।
