छत्तीसगढ़ झारखंड की सीमा पर बड़ी मात्रा में सिलेंडर बम, विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र बूढ़ा पहाड़ से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की. सर्चिंग के दौरान जवानों को सैंकड़ों सिलेंडर, वायर, नक्सलियों का बैनर मिला है.
झारखंड सीमा में पुलिस और सीआरपीएफ के सर्च अभियान में जवानों को ये सफलता मिली है. रविवार को झारखंड के जोकापानी और लातेहार जिले के जंगलों में भारी मात्रा में IED, सिलेंडर बम, गोला बारूद मुमेंट टेरेपर बम बरामद हुआ है. इसके अलावा नक्सल सामग्री भी बरामद की गई है.
