बिलासपुर/अकलतरा
जनशताब्दी एक्सप्रेस, सुपरफास्ट एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों के साथ मेमू लोकल के घंटों विलंब से चलने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को स्टेशन में बैठकर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। प्रतिदिन जनशताब्दी एक्सप्रेस व अधिकांश यात्री ट्रेनों के घंटों विलंब से चलने के बाद भी रेलवे प्रबंधन द्वारा मालगाड़ी के परिचालन पर ध्यान दिया जा रहा है, इससे दैनिक यात्रियों के अलावा कोरबा, बिलासपुर, रायपुर जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ रही है।
गोंदिया से रायगढ़ जाने वाली जनशताब्दी ट्रेन के आने का निर्धारित समय रात 8 बजकर 7 मिनट है, जनशताब्दी एक्सप्रेस 6 घंटा विलंब से रात 2 बजकर 3 मिनट में अकलतरा स्टेशन में पहुंची। अमृतसर से विशाखापटनम जाने वाली हीराकुंड एक्सप्रेस का निर्धारित समय सुबह 4 बजकर 37 मिनट है, ट्रेन 3 घंटा 20 मिनट विलंब से सुबह 7 बजकर 57 मिनट में पहुंची। इसी तरह हरिद्वार से पुरी जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस 2 घंटा 57 मिनट, बिलासपुर से रायगढ़ जाने वाली मेमू लोकल 1 घंटे 42 मिनट देर से पहुंची