यात्री ट्रेनों की सफाई व्यवस्था निजी हाथों में देकर रेलवे प्रशासन निश्चिंत हो गया है। लेकिन इसका खामियाजा ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। उन्हें गंदगी में बैठकर सफर करना पड़ रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सफाई वाले ठेकेदारों के कर्मचारियों को हर एक-दो घंटे में हर कोच में झाड़ू लगाकर उसकी सफाई करनी होती है। जब ट्रेन यहां से छूटती है तो सब कुछ चकाचक रहता है। रास्त में कुछ स्थानों पर सफाई की जाती है बाद में जब ट्रेन अपने गंतव्य तक पहुंचने वाली होती है तब भी ठेकेदार ट्रेन को ऐसे ही छोड़ देते हैं।
आज की खबर कोरबा – रायपुर हसदेव एक्सप्रेस (18250) की है
यह ट्रेन रोजाना कोरबा से रायपुर चलती है इस ट्रेन के अधिकाश कोच पर गंदगी पसरी रहती है , जिसे जिम्मेदार अनदेखा कर रहे है और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ….
फोटो : कोरबा – रायपुर हसदेव एक्सप्रेस (18250) की है
कोच : D7 सीट 16 17 18 19