कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्केटिंग, पार्टनर रिलेशन, सेल्स और कंटेंट क्यूरेशन और एडिटोरियल जैसे वर्टिकल में पूरी टीमों को निकाल दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के भारत में लगभग 250 कर्मचारी है। इनमें से करीब 200 को निकाला गया है।
ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने एम्प्लॉइज की छंटनी शुरू कर दी हैं। कंपनी अपने कर्मचारियों को ईमेल से इस बारे में सूचित कर रही है। ट्विटर में अभी करीब 7,500 एम्प्लॉइज है। इनमें से करीब 3,700 की नौकरी जा सकती है। भारत में भी कर्मचारियों को कंपनी का ईमेल मिला है।
भारत में ट्विटर की कम्युनिकेशन टीम को लीड कर रही पल्लवी वालिया ने ट्वीट कर निकाले जाने की जानकारी दी है। 25 वर्षीय भारतीय यश अग्रवाल भी उन वर्कर्स में से एक हैं जिन्हें निकाला गया है। उन्होंने ट्विटर पर अपनी एक जॉयफुल फोटो के साथ पोस्ट अपलोड की है।