कोरबा रेलवे स्टेशन में वाहन स्टैंड का ठेका निश्चित समय पूरा होने के बाद समाप्त हो गया है। इसके कारण अपने साधन से स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों की परेशान बढ़ गई है। सुबह जाकर शाम अथवा अगले दिन सुबह वापस लौटने वाले यात्रियों को वाहन स्टैंड होने से अपने वाहन को रखने को लेकर किसी तरह की चिंता नहीं रहती थी। वाहन स्टैंड का ठेका समाप्त होने के बाद रेलवे ने 3 माह के लिए अस्थाई ठेका देने कोटेशन मंगाया जा रहा है।
