जांजगीर : अकलतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तरौद के खेत में एक लावारिस लाश सड़ी गली अवस्था में मिली है । यह लाश एक माह पुरानी हो सकती है । पुलिस से मिली जानकारी अनुसार तरौद में नरेश मित्तल के खेत मे जहां से राष्ट्रीय राजमार्ग – 49 गुजरता है वहां से लगभग तीन सौ मीटर की दूरी पर खेत में स्थानीय लोगों द्वारा एक लाश होने की सूचना अकलतरा पुलिस को दी गई । अकलतरा पुलिस ने वहां जाकर लाश को देखा और लाश के संबंध में पूछताछ की । लोगों ने लाश की पहचान करने में असमर्थता जताई । अकलतरा थाना प्रभारी लंखेश केंवट ने बताया कि यह लाश लगभग 25-30 वर्षीय युवक की है और 1 माह पुरानी लग रही हैं और लाश सड़ चुकी है और उसकी चमड़ी सूख गई है इस संबंध में अकलतरा थाने में कोई भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है । पुलिस रिपोर्ट के अनुसार नरेश मित्तल के खेत में इमली का एक पेड़ है जिसकी डालियां जमीन से दो-तीन मीटर ऊंची है वही पेड़ के नीचे यह लाश पड़ी हुई थी आज जब लोग उधर गए तब देखा और पुलिस को सूचना दी । मृतक ने पीले रंग का स्वेटरनुमा टी-शर्ट और जींस पहना हुआ है लाश के गले में लाल रंग का गमछा बंधा हुआ है जिससे अंदाज लगाया जा रहा है विवाद में गला घोट कर हत्या की गई होगी क्योंकि यह जगह राष्ट्रीय राजमार्ग 49 से 309 मीटर की दूरी पर है इसलिए इस लाश के बारे में किसी को पता नहीं चल पाया । आज जब अचानक कुछ लोग इधर से गुजरे तब लोगों को इस लाश के बारे में पता चला और उन्होंने अकलतरा पुलिस को सूचना दी । फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और लाश के विषय में अन्यथा में सूचना दे दी गई है ।
