मंदिरों में चोरों ने दानपेटी का ताला तोड़ चोरी
बालोद। जिले के गुरुर ब्लॉक के ग्राम नारागांव स्थित सियादेवी मंदिर में अज्ञात चोरों ने दानपेटी का ताला तोड़ पैसा चोरी कर ली. सियादेवी मंदिर परिसर में स्थित पांच मंदिरों में चोरों ने दानपेटी का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इसकी जानकारी मंदिर के पुजारी को सुबह झाडू करने के दरमियान पता चला तब उन्होंने मंदिर प्रबंधक अरुण साहू को सूचना दी. इसके बाद मामले की तत्काल शिकायत नजदीकी थाना गुरुर में की गई.