बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर मिलने वाला अंडा बिरयानी, वेज बिरयानी, सादा भोजन और पैकिंग में मिलने वाले ढोकला के पैकेट पर कोई एमआरपी नहीं होती है। भोजन कब तैयार हुआ, कितने घंटे या दिन पुराना है इसकी कोई जानकारी पैकेट में नहीं होती है। स्टॉल संचालक इसे मनमाने रेट पर बेच रहे हैं। ये सब रेलवे अफसरों की नाक के नीचे हो रहा है। सब कुछ जानते हुए भी सब अनजान बने हुए हैं।
कुछ केटरिंग स्टॉल को छोड़ सभी में पूरे दिन भोजन के पैकेट उपलब्ध रहते हैं। इस पैकेट में अंडा करी, सादा चावल-दाल-सब्जी, अंडा बिरयानी, वेज पुलाव के साथ-साथ नाश्ते में पैकेट बंद इडली और ढोकला होता है। इनमें से किसी भी पैकेट को उठाकर देख लें उसमें कोई एमआरपी नहीं होती है। न ही उसके उत्पादन की तिथि, न ही समाप्त होने की तिथि ही अंकित होती है।
अफसरों को सब पता है
इस तरह से चल रहे काम के बारे में अफसरों काे पता पता है लेकिन वे स्वयं कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं। जब तक उन्हें कोई शिकायत न करे वे कार्रवाई नहीं करते हैं। या फिर कभी जोनल हेड क्वार्टर के अफसरों के जांच में कार्रवाई हो जाती है।