छ.ग.के गाँव गाँव मे छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक खेलो का आयोजन शासन द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन बलौदा ब्लाक के ग्राम जर्वे ब में जोन स्तरीय खेल चल रहा हैं इस खेल में 8 ग्राम पंचायतों के चयनित खिलाड़ीयो ने भाग लिया जहां पर कुछ खिलाड़ी एवं उनके साथी के द्वारा हार का बदला लेने की मंशा से जोन स्तरीय में चयन नही होने से बौखलाए खिलाड़ियों द्वारा अचानक खेल के दौरान नाश्ता कर रहे खिलाड़ियों पर हमला कर दिया इस घटना में बीज बचाव के लिए आई एक महिला सरपंच के ऊपर भी हाथापाई करने लगे इस दौरान 3 खिलाड़ियों को गंभीर चोट आई जबकि एक खिलाड़ी के सिर में चोट आया हैं और इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं ।
डॉ विनोद शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष बसपा छ. ग. ने उक्त घटना के लिए राज्य शासन को दोषी ठहराते हुए कहा कि बिना किसी तैयारी के भारी अव्यवस्था और लापरवाही के साथ आयोजन किया जा रहा है। इस घटना से आहत सभी 8 ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव सहित खिलाडियों द्वारा थाना बलौदा में आरोपीयो के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने रिपोर्ट दर्ज कराया है और आगे की खेल कराने सुरक्षा मुहैय्या कराने पुलिस प्रशासन को लिखित आवेदन किया है ऐसी ही घटना घरघोड़ा के एक ठण्डाराम मालाकर उम्र 35 वर्ष की जान कब्बडी के खेल के दौरान हो गई थी। शासन खेलो को बढ़ावा देने में नाम पर लोगो की जान से खिलवाड़ कर रही है। शासन पूरी तैयारी एवम व्यवस्था करके खेलो का आयोजन करें ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ती ना हो।।
