जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ ब्लॉक की सेवा सहकारी समितियों में साढ़े 5 करोड़ के धान घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। शनिवार 15 अक्टूबर को धान खरीदी में गड़बड़ी करने वाले समिति प्रभारियों और कम्प्यूटर ऑपरेटरों को कलेक्टर के निर्देश पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में सेवा सहकारी समिति तुलसी किरीत में पहली बार ढाई करोड़ के धान घोटाले का पर्दाफाश हुआ था। इसकी जांच चल रही थी। इसकी जांच के साथ-साथ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने अन्य समितियों की जांच भी कराई। कलेक्टर ने जांच टीम गठित कर कटौद, मिस्दा, केरा, शिवरीनारायण सहित कई अन्य समितियों में भी हुए फर्जीवाड़े की जांच कराकर तकरीबन साढ़े 5 करोड़ रुपए के धान घोटाले का खुलासा किया है।