इंटरनेशनल एक्टिविस्ट लिसीप्रिया कंगुजम छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हसदेव बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे आंदोलन में हिस्सा लेने बिलासपुर पहुंची हैं। उन्होंने कहा कि, अब राज्य और केंद्र सरकार के झूठे वादों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पेड़ और जंगल को बचाने की इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाना होगा। इसके लिए जन समर्थन मिल रहा है, और इसके बदौलत सरकार को झुकना पड़ेगा।

नगर स्थित कोन्हेर गार्डन में हसदेव बचाओ समिति की रैली शुरू होने से पहले लिसीप्रिया कंगुजम ने बताया कि आंदोलनकारियों के पास जन समर्थन है, जिसका समर्थन करने वे बिलासपुर आई हैं।उन्होंने कहा कि, यदि जंगल को काट दिया जाएगा तो मानव जाति का जीवन कैसे बचेगा। जंगलों से हमें ऑक्सीजन, पानी और जीवन जीने के लिए वो सब कुछ मिलता है, जिससे जिंदगी चलती है। जंगलों को काट कर पूरी धरती को खत्म किया जा रहा है, जिसकी खिलाफत कर वह लड़ाई लड़ रही हैं।
