बिलासपुर के बस कंडक्टर ईश्वर सिंह ठाकुर से सीखे ईमानदारी क्या होती है जिन्होंने 4 लाख के जेवरात और नगदी से भरा बैग मिलने पर उस बैग को उसके असली मालिक तक पहुंचाया।
रायपुर की महिला सफर करते समय अपने पर्स को बस में ही छोड़ दी। पर्स में सोने-चांदी के गहनों के साथ नगदी पैसे रखे थे। घबराई महिला को जब तक इसका पता चला। बस निकल गई थी, लेकिन पर्स बस कंडक्टर के हाथ लग गया, जिसे उन्होंने बिना चेक किए पुलिस के पास जमा करा दिया। मंगलवार को पुलिस ने कंडक्टर की मौजूदगी में महिला को उनके गहने सौंप दिए।
जानकारी के अनुसार रायपुर की रहने वाली ममता जांगड़े बीते रविवार को RBS बस से बिलासपुर के लिए निकलीं थीं। बिलासपुर पहुंचने के बाद वह अपना पर्स भूल गई, और उतर कर अपने घर के लिए निकल गईं। तभी अचानक महिला को पर्स का ध्यान आया। परेशान महिला तत्काल वापस बस स्टैंड पहुंची, तब तक बस वहां से रवाना हो गई थी। पर्स में सोने-चांदी के गहनों और पैसों के साथ चार लाख का माल था। लिहाजा, घबराई महिला सिरगिट्टी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी।