बिलासपुर। शहर में आज एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. दरअसल अचानक कार चल पड़ी और अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दौरान सड़क किनारे खड़े स्कूटी सवार दो युवक बाल-बाल बचे. वहीं पलटी कार से गाड़ी में फंसे लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. कार के पलटने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. यह घटना यदुनंदन नगर की है.
