जांजगीर के अकलतरा नगर में वेलविशर फाउंडेशन(सामाजिक संस्था)द्वारा गरबा नाईट का आयोजन किया गया मोहनी फेम ऐक्ट्रेस पूजा शर्मा,बालीबुड एक्ट्रेस श्रेया शर्मा मुम्बई ,एवम मिस छतीसगढ़2020 रही गायत्री सिंह के साथ नगर की महिलाएँ व युवतियों ने जमकर गरबा किया।
कार्यक्रम के मुख अतिथि डॉ विनोद शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि नवरात्र के समय दुर्गा देवी की आराधना के साथ साथ गरबा नृत्य जैसे आयोजनों से नगर की महिलाओं एवम युवतियों को गरबा करने का अवसर मिला, इस प्रकार के आयोजनों से शहर में सामाजिक एवम आपसी सदभाव भी बढ़ेगा उन्होंने अकलतरा शहर की जनता व कार्यक्रम में पहुँचे सभी युवक ,युवतियां, महिलाएं सहित दूसरे शहरों से आई ऐक्ट्रेस व वेलविशर आयोजन समिति के सभी सदस्यों को नवरात्रि पर्व ,दशहरा की शुभकानाएं, बधाई दी।। वालीवुड कलाकार श्रेया शर्मा ने कहा कि छतीसगढ़ को उसकी संस्कृति से जाना जाता है छोटी जगह होने से कार्यक्रम में आने से हिचकिचा रही थी लेकिन शहर के लोगो का प्यार व सम्मान पाकर में सदैव इसे अपनी सृमितयो में रखूंगी एक्ट्रेस पूजा शर्मा ने कहा कि छतीसगढ़ की संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए छतीसगढ़ के कलाकारों द्वरा हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।मिस छत्तीसगढ़ 2020 रही गायत्री सिंह ने कहा कि कोई भी मंच छोटा बड़ा नही होता कलाकारों के लिए उनका सम्मान एवं दर्शको का प्यार ही सब कुछ होता है।
विशेष प्रस्तुति पर किया गया सम्मान
विशेष प्रस्तुति देने वाली युवती भूमि जैन,नन्ही 5वर्ष की ऋषिता लदेर,कपल अमित मानु, गोविंन्द मित्तल,चंदन शर्मा,राजा चंदवानी का सम्मान मुख्य अतिथि के हाथों किया गया।वेलविशर फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विनोद शर्मा जी व कलाकारों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में सौरभ जैन,विकास केडिया,अमित केडिया,गोविंद मित्तल,विनोद सिंघानिया,अभिषेख केडिया,मनीष शर्मा,भोलू अग्रवाल,पीयूष कांत चतुर्वेदी,कुमार यादव सहित हजारों की संख्या में भीड़ पहुँची वेलविशर के अध्यक्ष अविनाश सिंह,चिराग शर्मा,गौतम साहू,रंजना दीदी,सौरभ ,पूरे सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा सभी ने बच्चे युवक,युवतियां,महिलाएं बुजर्गों सभी ने गरबा नाइट का उत्शाह पर्वक आनंद लिया ।
