मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर विमान सेवा की शुरुआत कर दी है। सीएम भूपेश निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बिलासा देवी केवट हवाई अड्डा, बिलासपुर (चकरभाठा) से वर्चुअल शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़कर फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर इंदौर के लिए रवाना किया। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यक्रम की अध्यक्षता की, वे नई दिल्ली से कार्यक्रम से जुड़े और मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट कार्यक्रम में इंदौर से जुड़े।