भिलाई के चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां ICU में भर्ती एक मरीज के मुंह पर लाल चींटियों का झुंड देखने को मिला। परिजनों ने मरीज को इस हाल में देखा, उसके बाद ये पूरा मामला सामने आया है।मामले की शिकायत मिलने पर CMHO ने जांच टीम गठित की है आपको बतादे की दुर्ग के सुभाष नगर निवासी रामा साहू (69 साल) को 25 सितंबर को पेट में दर्द, बुखार, उल्टी और खांसी की शिकायत के चलते चंदूलाल चंद्राकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान स्थिति गंभीर होने पर उसे आईसीयू में भर्ती किया गया था। 29 सितंबर की शाम जब परिजन मरीज को देखने पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। मरीज रामा साहू के चेहरे पर सांस लेने वाली नली में हजार से अधिक संख्या में लाल चीटियां चल रही थीं। जब परिजनों ने इसकी शिकायत डॉक्टर से की तो उन्होंने मामले को दबाने का प्रयास किया। साथ ही मरीज को दूसरे बेड में शिफ्ट किया गया।
