अकलतरा – जन्माष्टमी के अवसर पर युवा यादव समाज अकलतरा क्षेत्र के द्वारा ग्राम पंचायत मुरलीडीह के मुक्तिधाम एवं आसपास मे वृक्षारोपण किया गया
युवा यादव समाज के सदस्य अमित यादव, जयगोपाल यादव, एवं करन यादव ने बताया कि भगवान श्री कृष्णा ने लोगों को कर्मवादी बनाने का उपदेश दिया था उन्हें जिस बातों का उपदेश दिया उन्हे स्वयं भी जीया वे सही मायने में हमें जीवन जीने की कला सिखाते हैं आज जन्माष्टमी के अवसर पर हमने धार्मिक महत्व के वृक्ष बरगद, पीपल, गुलमोहर के साथ-साथ औषधि के रूप में उपयोग नीम जैसे कई पेड़ लगाए गए हैं
इसके साथ ही युवा यादव समाज ने जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेश मे मांस मंदिरा बंद करने के फैसला के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं शासन प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किए हैं
कार्यक्रम मे अमित कुमार यादव, जयगोपाल यादव, करन यादव, नरेश यादव, खुशाल यादव, शैलैन्द यादव, देवराज यादव, जोगेश यादव, अजय यादव, विक्की यादव, मोना यादव, विजय यादव, पदुम यादव, प्रदीप यादव, अमन यादव, दिलहरण यादव, ठाकुरराम यादव, गोलू यादव, सूरज यादव, डेकेश्वर यादव, आशीष यादव, देवनारायण यादव, हकुंमचन्द्र यादव, राजेश यादव उपस्थित थे
