Patra Chawl Land Scam: ईडी ने शिवसेना नेता संजय राउत को हिरासत में ले लिया है. ईडी सुबह 7 बजे से संजय राउत के घर पर तलाशी ले रही थी.
पात्रा चॉल घोटाले को लेकर ईडी (ED) ने करीब 9 घंटों की पूछताछ के बाद शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) को हिरासत में ले लिया है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले के सिलसिले में आज सुबह ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम शिवसेना सांसद संजय राउत के मुंबई (Mumbai) स्थित आवास पर पहुंची थी. गोरेगांव के पात्रा चॉल के पुनर्विकास धोखाधड़ी से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने संजय राउत को दो बार समन भेजा था, लेकिन वे ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए.
शिवसेना नेता संजय राउत ने प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा उनके मुंबई आवास पर तलाशी लेने पर ट्वीट किया कि, “महाराष्ट्र और शिवसेना की लड़ाई जारी रहेगी.” बता दें कि, दो दिन पहले इस मामले की एक गवाह स्वप्ना पाटकर ने पुलिस को बताया कि उन्हें धमकी भरे फोन आ रहे थे कि वह संजय राउत के खिलाफ ईडी को अपना बयान वापस ले ले.