10 July 2022: आज आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि और रविवार का दिन है। एकादशी तिथि आज दोपहर 2 बजकर 15 मिनट तक रहेगी। आज रात 12 बजकर 45 मिनट तक शुभ योग रहेगा। साथ ही आज सुबह 9 बजकर 56 मिनट तक विशाखा नक्षत्र रहेगा। उसके बाद अनुराधा नक्षत्र लग जायेगा। इसके अलावा आज हरिशयनी एकादशी है ।
विशेषः- रविवार को भगवान सूर्य को प्रातः ताम्बे के बर्तन में लाल चन्दन, गुड़ और लाल पुष्प डाल कर अर्घ्य देना चाहिए।
आज रविवार एकादशी का पावन व्रत है। भगवान विष्णु जी की उपासना के साथ सूर्य देवता जी की पूजा भी करें। आज श्री आदित्यहृदयस्तोत्र के 03 बार पाठ करने का बहुत सुंदर फल प्राप्त हो सकता है। आज आषाढ़ माह शुक्ल पक्ष की एकादशी है। विशाखा नक्षत्र है। मंदिर में विष्णु जी का दर्शन करें। श्री रामचरितमानस का पाठ करें। गायत्री मंत्र के जप का आज बहुत महत्व है। प्रातःकाल सूर्य को जल दें व शिवपूजा के लिए मंदिर में भगवान शिव को दुग्ध,गंगाजल व शहद से रुद्राभिषेक करें व उनको बेल पत्र अर्पित करें।
राहुकाल सायंकाल 05:38 से 07:22 बजे तक लगेगा और भद्रा पूर्वाह्न 03:31 से दोपहर 02:13 बजे लगेगी। इस समय किसी शुभ या विशेष कार्य को करने से बचना चाहिए।
दिशाशूलः- रविवार को पश्चिम दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो घर से पान या घी खाकर निकलें।
शुभ गुलिक काल 03:54:00P.Mसे 05:38:00P.Mतक
तिथि का महत्वः- एकादशी तिथि में चावल एवं सेम नहीं खाना चाहिए यह तिथि उपवास, धार्मिक कृत्य उद्यापन तथा कथा एकादशी में शुभ है।