ताजा-खबरें धर्म-अध्‍यात्‍म-वास्‍तु

जानें 09 जुलाई का पंचांग : शुभ- अशुभ मुहूर्त , पढ़े आज के दिन किस दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो क्या करे और कब रहेगा राहुकाल, गुडलक मंत्र पाने के लिए जरूर पढ़ें 09 जुलाई 2022, शनिवार का पंचांग

9 July 2022: आज आषाढ़ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि और शनिवार का दिन है। दशमी तिथि आज शाम 4 बजकर 40 मिनट तक रहेगी। आज का पूरा दिन पार कर के अगली भोर 4 बजकर 2 मिनट तक साध्य योग रहेगा। साथ ही आज दोपहर पहले 11 बजकर 25 मिनट तक स्वाती नक्षत्र रहेगा। उसके बाद विशाखा नक्षत्र लग जायेगा।

विशेषः- शनिवार के दिन पीपल के नीच हनुमान चालीसा पढ़ने और गायत्री मंत्र का जाप करने से भय नहीं लगता है और समस्त बिगड़े काम बनने लगते हैं।

दिशाशूलः- आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से अदरक खाकर जायें।

राहुकालः- आज का राहु काल 08:57:00 से 10:42:00 तक

तिथि का महत्वः- इस तिथि में परवल / कलम्बी नही खाना चाहिए व अन्नप्रासन, विवाह आदि कार्यों के लिए शुभ मानी गयी है।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: