ताजा-खबरें धर्म-अध्‍यात्‍म-वास्‍तु

जानें 01 जुलाई का पंचांग : पढ़े आज के दिन किस दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो क्या करे और कब रहेगा राहुकाल, शुभ- अशुभ मुहूर्त , गुडलक पाने के लिए जरूर पढ़ें 01 , जुलाई 2022, शुक्रवार का पंचांग

प्रातःकाल पंचांग का दर्शन, अध्ययन व मनन आवश्यक है। शुभ व अशुभ समय का ज्ञान भी इसी से होता है। अभिजीत मुहूर्त का समय सबसे बेहतर होता है। इस शुभ समय में कोई भी कार्य प्रारंभ कर सकते हैं। विजय व गोधुली मुहूर्त भी बहुत ही सुंदर होता है। राहुकाल में कोई भी कार्य या यात्रा आरम्भ नहीं करना चाहिए।

आज आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि और शुक्रवार का दिन है। द्वितीया तिथि आज दोपहर 1 बजकर 10 मिनट तक रहेगी। आज सुबह 10 बजकर 46 मिनट तक व्याघात योग रहेगा, उसके बाद हर्षण योग लग जायेगा, साथ ही आज का पूरा दिन पार कर के देर रात 3 बजकर 56 मिनट तक पुष्य नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज जगन्नाथ पूरी में बलराम जगदीश रथोत्सव है।

आज आषाढ़ माह शुक्ल पक्ष की द्वितीया है। पुष्य नक्षत्र है। आज लोग गुरुवार का व्रत रखकर भगवान विष्णु जी की पूजा करते हैं। आज बहुत पावन व्रत है। भगवान विष्णु जी को प्रसन्न करने का पावन व्रत है। आज भगवान शिव जी की उपासना के साथ माता दुर्गा जी की पूजा भी करें। आज सत्यनारायण कथा करने का बहुत सुंदर अवसर है। मंदिर में विष्णु जी का दर्शन करें व श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें। हनुमानबाहुक व गणेश स्तोत्र के पाठ का आज बहुत महत्व है। आज शिव मंदिर में भगवान शिव को दुग्ध, गंगाजल व शहद से रुद्राभिषेक करें व उनको बेल पत्र अर्पित करें। दुर्गा जी की स्तुति करें। आज दान का बहुत महत्व व पुण्य है। आज पुण्य संचय करने का महान दिवस है। गुरुवार को विष्णु उपासना व व्रत का पुण्य भी है।

पढ़े आज किस दिशा में रहेगा दिशाशूल

पंचांग के अनुसार दिन विशेष पर कुछ दिशाओं में यात्रा करने पर व्यक्ति को शुभ परिणाम की बजाय परेशानी और असफलता का सामना करना पड़ता है. जिसे ज्योतिष में दिशाशूल कहा गया है. शुक्रवार के दिन पश्चिम दिशा में दिशाशूल होता है. ऐसे में शुक्रवार के दिन वाले दिन ​दक्षिण दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए.

दिशाशूल से बचने का उपाय

यदि शुक्रवार के दिन इस दिशा में यात्रा करना बहुत जरूरी हो तो व्यक्ति को अशुभ फल से बचने के लिए घर से निकलते समय थोड़ा सा दही खाकर निकलना चाहिए.

शुभ मुहूर्त
द्वितीया तिथि – आज दोपहर 1 बजकर 10 मिनट तक
व्याघात योग – आज सुबह 10 बजकर 46 मिनट तक
पुष्य नक्षत्र – आज का पूरा दिन पार कर के देर रात 3 बजकर 56 मिनट तक

राहुकाल का समय दोपहर 01:30 बजे से 03 बजे तक है। इस दौरान शुभ काम को करने से परहेज करें।

सूर्योदय-सूर्यास्त का समय
सूर्योदय- सुबह 5:26 बजे
सूर्यास्त- शाम 7:22 बजे

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: