मुंगेली जिले के लोरमी में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है, जहां पर कबाड़ के बीच महापुरुषों के अनेक तस्वीरें फेंके हुए मिले हैं. दरअसल मामला राजीव गांधी शिक्षा मिशन कार्यालय से जुड़ा हुआ है, जहां राजीव गांधी शिक्षा मिशन के अधिकारी अशोक यादव के निर्देश पर पुराने बीईओ ऑफिस को कला केंद्र बनाने के लिए सफाई कराने कहा गया है.
कर्मचारी सफाई का काम कर रहे थे. इस दौरान पुराने बीईओ कार्यालय में स्कूलों के लिए भेजी गई कुछ पुस्तकें, आयरन समेत कृमि की पुरानी दवा और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित अनेक महापुरुषों की तस्वीरें सफाई के दौरान बंद कमरे पर कबाड़ के रूप में धूल खाते मिले. इस मामले में लोरमी के बीईओ डीएस राजपूत ने जांच के बाद लापरवाही करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कहा यदि महापुरुषों की तश्वीरें कबाड़ में फेंकी गई है तो गलत है.