नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह जारी है। प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी पूछताछ के लिए तलब किया है। ईडी की इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेसी नेता केंद्र सरकार पर हमलावर है। पिछले 10 दिनों से दिल्ली में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन जारी है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, मंत्री और सभी विधायक भी दिल्ली में डटे हुए हैं। बुधवार को कांग्रेस की बैठक में केंद्र सरकार को घेरने और आंदोलन की रणनीति पर मंथन किया गया। वहीं सीएम भूपेश बघेल ने जंतर-मंतर पर सभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर राहुल गांधी और विपक्ष की आवाज को दबाने का आरोप लगाया।
