बिलासपुर बदमाशों का आतंक लगातार जारी है. इसके चलते पुलिस पर भी सवाल उठने लगे हैं. हाल ही में मस्तूरी व सीपत में मारपीट की घटना सामने आई थी. इसके बाद बुधवार को भी मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें कुछ बदमाश ढाबे में घुसकर युवक की पिटाई कर रहे. इसकी शिकायत प्रार्थी ने थाने में की है.
जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब 12 बजे विपिन सिंह हाईवे किंग ढाबा अपनी कार से खाना खाने पहुंचा. उसी समय एक केम्पर कार उसके पास आकर रुकी. फिर उसमें से फिल कोल मिनरल्स लोखंडी के कर्मचारी विकास शर्मा सहित अन्य लोंगों ने यहां पर क्यो खड़े हो कहकर ताबड़तोड़ विपिन सिंह को हाथ पैर और मुक्कों से पीटा. इस बीच आरोपियों ने विपिन के गले से सोने की चैन व व्यवसाय के लिए रखे डेढ़ लाख रुपए भी लूट लिए और बिलासपुर की ओर भाग गए. मारपीट में घायल युवक विपिन सिंह ने बताया कि उनमें से एक युवक विकास शर्मा को वह पहचानता है. फिलहाल इस मामले में स्थानीय पुलिस ने आवेदन लेकर मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.