बिलासपुर में एक आरक्षक द्वारा 12 हजार रुपए की रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. आरक्षक का रिश्वत लेते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है. मामला सुर्खियों में आने के बाद अधिकारी भी अलर्ट हो गए हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी पारुल माथुर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है.
ये पूरा मामला बिलासपुर जिले में आने वाली बिल्हा नगर पंचायत का बताया जा रहा है. बिल्हा थाने के आरक्षक क्रमांक 348 नरेश बिरतिया बिल्हा कोर्ट में चालान पेश कराने के लिए आए थे. इस दौरान कोर्ट में उन्होंने आरोपित युवक को कहा कि चाय-नाश्ता और फोटोकापी के लिए दस से बारह हजार लग जाता है. युवक ने बताया कि आरक्षक ने कुल 15 हजार की रिश्वत की मांग की थी.
सौदा 12 हजार पर तय हुआ था. पैसे देते समय किसी ने इसका वीडियो बना लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इसके बाद पुलिस अधिकारियों को भी मामले की जानकारी मिली. वीडियो में नरेश रिश्वत लेते दिख रहे हैं.