छत्तीसगढ़ में उत्तर-पश्चिमी जिलों में बुधवार की दोपहर झमाझम बारिश हुई। तापमान तेज होने पर स्थानीय प्रभाव के चलते ऐसा होना बताया जा रहा है। कोरिया, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में तेज अंधड़ के साथ पानी बरसा। सरगुजा संभाग के अधिकतर जिलों में कहीं धूप कहीं छांव जैसा मौसम है। कई जिलों में बरसात की वजह से प्रदेश तापमान में गिरावट आई है। कहीं भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया है।
