Chhattisgarh : राजधानी रायपुर में लिफ्ट कारोबारी की हत्या के मामले में रायपुर पुलिस ने बीजेपी नेता के बेटे को हिरासत में लिया है. सोमवार देर रात को एक व्यापारी की जमकर पिटाई के बाद हत्या का मामला सामने आया था. उक्त घटना राजधानी के डूमरतराई देवपुरी स्थित मेडिकल कॉम्प्लेक्स में लिफ्ट कारोबारी के साथ घटित हुई थी. इस मामले में लिफ्ट कारोबारी कोटा निवासी मनोज भालाधरे और उनके बेटे कुणाल भालाधरे के साथ अज्ञात लोगों ने की बेदम पिटाई की. पिटाई के बाद कारोबारी मनोज मेश्राम की मौत हो गई.
