अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार को बड़ा धमाका हुआ. तालिबान के एक प्रवक्ता द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक काबुल के सेराही अलाउद्दीन इलाके में सुन्नी मस्जिद में एक भयंकर विस्फोट हुआ. इस हादसे में करीब 10 लोगों की मौत हुई है. वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, काबुल के पीडी 6 में शुक्रवार को हुए विस्फोट में करीब 20 लोग मारे गए या घायल हुए हैं. अफगानी गृह मंत्रालय के मुताबिक विस्फोट एक मस्जिद में हुआ.