पूर्व DIG की बहू और भाजपा नेत्री ने लगाई फांसी
पूर्व डीआईजी राज बहादुर सिंह की बहू और भाजपा की जिपं सदस्य श्वेता सिंह ने बुधवार को फांसी लगाकर जान दे दी। पति से विवाद के बाद मंगलवार को फेसबुक पर घायल नागिन, शेरनी और अपमानित स्त्री से हमेशा डरना चाहिए, की पोस्ट डाली थी। घटना के बाद से पति फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
आपको बता दे कि शहर कोतवाली के इंदिरानगर निवासी भाजपा नेता दीपक सिंह गौर की पत्नी श्वेता सिंह गौर जसपुरा के वार्ड-12 से जिला पंचायत सदस्य थीं। दोपहर 12 बजे पुलिस को श्वेता सिंह के फांसी लगाने की सूचना मिली। एसपी अभिनंदन, एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा, शहर कोतवाल राजेंद्र सिंह रजावत पहुंचे। फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। अंदर से बंद कमरे में शव पंखे के सहारे फंदे से लटका था। कमरे की कुंडी तोड़कर शव फंदे से उतारा गया। श्वेता सिंह गौर ने मंगलवार शाम सात बजे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर पोस्ट डाली थी। लिखा था कि घायल नागिन, शेरनी और अपमानित स्त्री से हमेशा डरना चाहिए। पोस्ट पर कमेंट्स में कुछ ने तारीफ की तो कुछ ने पोस्ट की वजह भी पूछी। बुधवार को श्वेता की मौत की बात सामने आने पर फालो करने वाले चकित रह गए।