अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के दो बड़ी ग्राम पंचायत दोनों ही अलग अलग विकास खण्ड में आते है नरियरा अकलतरा विकास खण्ड जबकि पहरिया बलौदा विकास खण्ड में आते है दोनों ही पंचायत के ग्रामवासियो व वहां के पढ़ने वाले छात्रों की लंबे समय से मांग रही कि शासन द्वारा शासकीय कालेज खोला जाय ग्रामीणों की उक्त मांग जायज है कि उच्च शिक्षा के लिए दोनों ही ग्राम के छात्रों को कालेज जाने के लिए लंबी दूरी सफर करना पड़ता है नरियरा से अकलतरा एवम पहरिया से बलौदा कालेज तक आने के लिए 15 से 20 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता है आधोगिक क्षेत्र होने की वजह से आये दिन दुर्घटना की भी शंका बनी रहती है उक्त सन्दर्भ में बहुजन समाजपार्टी के प्रदेश उपाध्याय डॉ विनोद शर्मा ने मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी को पत्र लिखा है तथा निवदेन किया कि ग्रामवासियो व छात्रों की जायज मांगो पर सहानभूति पूर्वक विचार करते हुवे दोनों ही पंचायत पर शासकीय कालेज खोने की स्वीकृति प्रदान करे।।
