टीएस सिंह देव बोले- हां…AAP ने संपर्क किया था, लेकिन कांग्रेस नहीं छोड़ रहा
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने 2 अप्रैल को रायपुर प्रेस क्लब के रू-ब-रू कार्यक्रम में शिरकत की. उनसे पत्रकारों ने कांग्रेस की मौजूदा हालत, छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनने की उनकी अपनी महत्वकांक्षा, दूसरे राजनीतिक दलों के साथ जाने की संभावनाओं सहित तमाम मुद्दों पर सवाल किए. टीएस सिंह देव ने पत्रकारों के हर सवाल का बड़ी बेबाकी से बिना किसी लागलपेट के जवाब भी दिया.
टीएस सिंह देव ने कहा, कांग्रेस में हूं और भविष्य में भी कांग्रेस में ही रहूंगा. कांग्रेस में माहौल सकारात्मक है. भाजपा के साथ कई मुद्दों पर मेरी असहमति है. ऐसे में भाजपा में जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता है. फिर उन्होंने चुटीले अंदाज में कहा, भाजपा वाले मुझे कभी मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे. इसके अलावा उन्होंने अपनी एक अधूरी चाहत के बारे में भी जिक्र किया. हालांकि, इस चाहत के बारे में कुछ खुलकर कहने की बजाय इशारों में ही अपनी बात रखी.