अकलतरा के शासकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने छात्र नेता यश जैन, जयदीप सिंह बैस के नेतृत्व में स्थानीय स्तर पर आफ- लाइन परीक्षा का विरोध करते हुए महाविद्यालय का घेराव कर शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम ऑन लाइन परीक्षा कराये जाने की मांग की थी, ज्ञातव्य है कि NSUI के प्रदेश प्रतिनिधियों ने भी इसी दिन शाम को मुखयमंत्री के समझ ऑन लाइन परीक्षा की मांग के संदर्भ में भेंटकर चर्चा की गयी जिस पर छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के निर्देश उपरांत राज्य शासन व्दारा ऑन लाइन मोड से वार्षिक परीक्षा आयोजित करने का आदेश जारी किया गया। अब छत्तीसगढ के सभी विश्वविद्यालयों में परीक्षा ऑन लाइन ही ली जाएगी।
ऑन लाइन परीक्षा का समाचार मिलते ही छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड गयी उन्होने छात्र नेताओं को मिठाई खिला कर, छात्र हित में आवाज उठाने के लिए आभार व्यक्त कर, धन्यवाद ज्ञापित किया।
ऑनलाइन परीक्षा की खुशी मे अकलतरा कॉलेज में dj एवं समोसा , कोल्ड्रिंक की व्यवस्था कर सभी छात्रों ने जश्न मनाया, इसमे मुख्य रूप से जयदीप सिंह , यश जैन , प्रताप ओगरे ,विकाश भारद्वाज , दीप पाटले ,राहुल कुरे , संगीता बर्मन, खुशी कुरे , उपस्थित थे