अकलतरा के शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के व्दारा आफ लाइन वार्षिक परीक्षा लिए जाने के विरोध में, ठा. इंद्रजीत सिंह शासकीय महाविद्यालय का घेराव करते हुए, ऑन लाइन वार्षिक परीक्षा आयोजित करने तीन सूत्रीय मांगों के संदर्भ में, कालेज परिसर का घेराव कर, कालेज के प्रिंसपल को छात्र नेता यश जैन के नेतृत्व में सैकडो छात्र – छात्राओं व्दारा, कुलपति के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया ।
छात्रों ने जैसी शिक्षा – वैसी परीक्षा के संबंध में निम्नांकित तीन सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा :-
1.- सभी कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से सम्पन्न करायी जाए।
2.- पाठ्यक्रम में 30% की कटौती कर 70% सिलेबस के साथ परीक्षा करायी जाए।
3.- तत्कालीन समय सारणी को निरस्त कर कम से कम एक से डेढ़ महीने बाद परीक्षा आयोजित करायी जाए।
छात्रों की न्यायोचित मांगों पर तत्काल कार्यवाही कर, छात्रों के हित में ऑन लाइन परीक्षा आयोजित नहीं कराये जाने पर छात्रों के कडे विरोध का सामना करना होगा।
इस दौरान जयदीप सिंह , मुकेश कौशिक , अफ़ाज़ मेमन , नीलेश कश्यप , अरुण कश्यप , प्रताप ओगरे , दीपका पटेल , ज्योति गौतम , जयंती यादव , कंचन साहू , प्रिति पटेल , प्रभा सूर्यवंशी , गुंजन धुर्वे , प्रतिभा डहरिया , रितु बर्मन , प्रीति साहू , नेहा , बरखा , अंचल धिरहि मुस्कान जागड़े उपस्थित रहे ।