ताजा-खबरें राजनीती राज्य की खबर

पुतला दहन कार्यक्रम में हुआ हादसा , पुलिस सब इंस्पेक्टर आग में झुलसे….ऐसे हुआ हादसा….NSUI के 5 गिरफ़्तार….पढ़े पूरी खबर..

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में फूलबाग चौराहे पर कांग्रेस के पुतला दहन कार्यक्रम को रोकने पहुंचे सब इंस्पेक्टर दीपक गौतम के झुलसने के बाद उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया है

दरअसल हजीरा स्थित सब्जी मंडी को इंटक मैदान में स्थानांतरित करने के विरोध में स्थानीय सब्जी कारोबारियों के साथ कांग्रेस पिछले एक पखवाड़े से आंदोलन छेड़े हुए थी. सोमवार सुबह जैसे ही इस सब्जी मंडी को जमींदोज किया गया. वैसे ही कांग्रेस ने अपने आंदोलन को और तेज कर दिया. इसी दौरान सोमवार दोपहर को जब फूलबाग चौराहे पर क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर का पुतला दहन किया जा रहा था उसे रोकते समय इंदरगंज थाने के सब इंस्पेक्टर दीपक गौतम पुतला छीनते समय आग से झुलस गए.

चूंकि युवक कांग्रेस के कुछ लोगों ने बोतल में पेट्रोल डालकर पुतले को आग लगाई थी इसलिए वो तेज गति से जलने लगा. पुतला छुडा़ते एसआई गले और सीने में गहरा घाव हुआ है. मामले की जानकारी मिलते ही ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और ग्वालियर एसपी अमित सांघी अस्पताल पहुंच गए थे. यहां उन्होंने दीपक गौतम का हालचाल जाना था. इस मामले में एसपी अमित सांघी का कहना था कि बिना अनुमति के यह प्रदर्शन हो रहा था. वहीं अब मामले में पुलिस का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है लेकिन बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली रेफर किया गया है. इस मामले में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव आकाश तोमर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि सचिन भदौरिया और उसका 1 साथी फरार है. इनके खिलाफ रासुका की कार्रवाई भी की जा रही है पुलिस का कहना है कि उनकी गंभीर हालत के चलते डॉक्टर्स द्वारा उन्हें दिल्ली में रैफर किया गया है.

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: