जांजगीर जिले के पामगढ़ में कार चालक ने सड़क किनारे किराना दुकान के बाहर शेड को तोड़ते हुए बाइक को कुचल दिया जिससे बाइक पूरा चकनाचूर हो गया। गनीमत कि बात यह रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.
मिली जानकारी के अनुशार ग्राम पंचायत कुटराबोड में सुबह 9 बजे के आसपास उस वक्त हंगामा मच गया। जब ग्राम पंचायत भदरा सचिव मनोज बंजारे के कुटराबोड निवास मुख्य मार्ग पर किराना दुकान स्थित है जहाँ रोजाना कि तरह दुकान के बाहर लोग बैठे थे। और घर के बाहर सड़क किनारे सचिव की शोल्ड एच एफ डिलक्स बाइक खड़ी थी जिसे पामगढ़ से जांजगीर कि ओर जा रही कार चालक ने तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक दुकान के बाहर शेड को तोडते हुए बाइक को अपने चपेट मे ले लिया जिससे बाइक पूरा चकनाचूर हो गया और कार मे फंस गया । वही इस घटना मे कार का भी सामने हिस्सा का पूरा परखच्चे उड़ गए
हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई हैं। खबर यह मिल रही है कि घटना मे हुए नुकसान कि भरपाई करने की बात कार चालक ने कही हैं। फिरहाल कार चालक कहां जा रहा था और कहां का रहने वाला है यह स्पष्ट नहीं हो पाया हैं।