छत्तीसगढ़ कांग्रेस में आपसी सियासी जंग अब भी जारी है. आपसी विवाद का ताजा प्रमाण राजधानी में तब देखने को मिला, राहुल गांधी के दौरे से पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के होर्डिंग, बैनर, पोस्टर चुन-चुन कर उतरवा दिए गए. रायपुर नगर निगम द्वारा ये कार्रवाई की गई. अपनी ही पार्टी की सरकार में एक मंत्री का बैनर उतारने की चर्चा खूब हो रही है. गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा है. इससे पहले बीते बुधवार को रायपुर में अलग-अलग स्थानों पर मंत्री टीएस सिंहदेव के बैनर पोस्टर टांगे गए थे, जिसे उतार दिया गया है. हालांकि इसके पीछे नगर निगम नियम के विरूद्ध बैनर लगे हाेने का हवाला दे रहा है, लेकिन इसको लेकर सियासत भी तेज है.

राहुल गांधी के दौरे से पहले टीएस सिंहदेव के राजपरिवार पर जमीन हड़पने के आरोप भी लगे हैं. सरगुजा के एक स्थानीय पार्षद ने राजपरिवार पर जमीन हड़पने के आरोप लगाए और इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी की. होर्डिंग हटाने के मामले में टीएस सिंहदेव (बाबा) की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, लेकिन जमीन के मामले में टीएस बाबा ने कहा कि राहुल गांधी के दौरे से पहले उन्हें बदनाम करने का षड्यंत्र कुछ लोग कर रहे हैं, जमीन हड़पने का आरोप उस षड्यंत्र का ही हिस्सा है. जमीन के मामले में पहले ही कोर्ट से फैसला उनके परिवार के पक्ष में हो चुका है.300 करोड़ के जमीन घोटाले में फंसाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.