केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं करने का ऐलान किया है। मंगलवार को केंद्रीय बजट 2022 पेश करते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार इस साल इनकम टैक्स स्लैब में चेंज नहीं कर रही है। मिडिल क्लास को बजट में राहत की उम्मीद थी लेकिन इस वर्ग को कोई राहत नहीं मिली है।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को पेश आम Budget 2022 में टैक्सपेयर्स को सबसे ज्यादा निराश किया. प्रत्यक्ष कर (Direct Tax) का भुगतान करने वाले देश के करीब 6 करोड़ करदाताओं को उम्मीद थी कि महामारी से लगे झटके से उबारने के लिए बजट में कुछ राहत जरूर मिलेगी.
करदाताओें को सबसे ज्यादा उम्मीद नए टैक्स स्लैब में कुछ राहत दिए जाने को लेकर थी. दरअसल, बजट 2020 में आए नए टैक्स स्लैब (Tax Slab) में सरकार ने 70 तरह की कर छूट को खत्म करते हुए इसकी दरें घटा दी थीं. हालांकि, इसका लाभ 20 लाख से ज्यादा की सालाना आय वालों को ही ज्यादा मिलता है. यही कारण रहा कि 2021-22 में आयकर रिटर्न भरने वाले महज 5 फीसदी करदाताओं ने नए स्लैब का चुनाव किया. फिलहाल सरकार ने नए और पुराने टैक्स स्लैब को पहले की तरह ही बनाए रखा है.