जांजगीर :
NTPC के परीक्षार्थियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में अकलतरा नगर के रेलवे स्टेशन में पूर्व जिला अध्यक्ष अंकित सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर रेलवे प्रबंधक बिलासपुर के नाम स्टेशन मास्टर अकलतरा को ज्ञापन सौपा गया जिसमे मुख्य मांग NTPC का संशोधित परिणाम जारी करो,ग्रुप D परीक्षा में CBT 2 हटाई जाएं, NEET PG परीक्षा स्थगित की जाए ,सभी छात्रों को काम्पीटिशन परीक्षा मे अतिरिक्त अवसर मिलें।
इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से एनएसयूआई के अमित सिंह, अभिजीत सोनवानी, जयदीप सिंह , रजत अग्रवाल, संजय सागर, सप्तजीत दास ,विजय यादव ,देवेंद्र तिवारी ,स्वप्निल सिंह, शिवम साहू ,वेदांत सिंह ,आदित्य सिंह चौहान , फणीन्द्र सिंह, विवेक अग्रवाल ,राजवीर सिंह, ओम सिंह ,यशराज सिंह, नितेश पटेल, विराट सिंह,पियाशु कवर उपस्थित थे